फूड डेस्क: पिज्जा (pizza) ज्यादातर युवाओं और बच्चों को काफी पसंद होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हर साल 9 फरवरी को पिज्जा डे (World Pizza Day 2022) मनाया जाता है। पिज्जा का डिफरेंट टेस्ट और बेस इसे सबसे अलग बनाता है। आपने अलग-अलग तरह के कई पिज्जा खाएं होंगे, जिसमें टॉपिंग में पनीर, पेपरोनी, सॉसेज, मशरूम और बेकन डाला जाता है। इसके लिए आपको अपनी जेब ढ़ीली करनी पड़ती है, लेकिन आज हम आपको बताते हैं कम दाम में घर पर बनने वाले पिज्जा ब्रेड से लेकर पिज्जा पफ तक 6 टेस्टी रेसिपी, जिसे खाकर आप डॉमिनोज और पिज्जा हट का स्वाद भी भूल जाएंगे...