फूड डेस्क : केले (Banana) के हेल्थ बेनिफिट्स (Benefits) के बारे में तो हम सभी जानते हैं। कई विटामिन और पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण ही इसे सुपरफूड कहा जाता है, जो 12 महीने मिलता है। लेकिन क्या कभी आपने लाल केले (Red Banana) देखे हैं? जी हां, पूरी दुनिया में केले की एक हजार से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं। उन्हीं में से एक लाल केले है। पीले केले की तरह लाल के लिए भी सॉफ्ट और स्वीट होते हैं। लेकिन इसमें पीले किलो की तुलना में ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हमारी सेहत के लिए यह बहुत फायदेमंद होते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं लाल केले खाने के फायदों (Red Banana Benefits) के बारे में...