1 ग्रेवी से बनाएं 100 तरह की सब्जी, सबका स्वाद कर देगा बड़े-बड़े रेस्त्रां को फेल

फ़ूड डेस्क: जब घर के खाने से हम बोर हो जाते हैं तब हम रेस्त्रां जाकर खाना खाते हैं। जबसे कोरोना आया है, रेस्त्रां जाना तो अनसेफ हो गया है। लेकिन आपकी इस समस्या का आज हम एक ऐसा सोल्यूशन बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आपके साथ-साथ परिवार वाले भी खुश हो जाएंगे। आज हम आपको एक ऐसी ग्रेवी बनाना सिखाएंगे, जिससे आप करीब सौ तरह -अलग  सब्जियां बना सकते हैं। ये ग्रेवी बिलकुल रेस्त्रां स्टाइल है। इसका टेस्ट आप भू; नहीं पाएंगे। इसे तैयार करना भी काफी आसान है। सिर्फ ग्रेवी बनाने के बाद इसमें अपने पसंद की सब्जी को फ्राई कर डाल दें। इस जादुई ग्रेवी को बना कर आप फ्रिज में स्टोर भी कर सकते हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 5, 2020 11:44 AM IST
110
1 ग्रेवी से बनाएं 100 तरह की सब्जी, सबका स्वाद कर देगा बड़े-बड़े रेस्त्रां को फेल

सबसे पहले एक कड़ाही गर्म करें। उसमें दो चम्मच तेल डालें और फिर उसमें खड़े मसाले भुनने हैं। इसमें सारे खड़े गर्म मसाले डाल लें। इसके बाद इन्हें अच्छे से भूनें। 

210

जब खड़े मसाले भून जाएं, तब इसमें दो तेजपत्ता, 3 खड़ी लाल मिर्च और दो बड़े प्याज कटे हुए मिलाने हैं। इन्हें अब भून लीजिये। 
 

310

जब प्याज सॉफ्ट हो जाए तब इसमें दो बड़े कटे टमाटर मिला दें। इसके साथ ही मिर्च का पेस्ट और कुछ लहसुन की कलियां भी डाल दें। काजू, सौंफ और मेलन सीड्स भी मिला दें। अब इन्हें अच्छे से चला लें। 

410

जब ये भून जाए तो इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। अब इसे ढँक कर पांच मिनट के लिए पका लेंगे। ढक्कन को हटाकर फिर चला लें। और इसे ठंडा करेंगे। 

510

दूसरी तरफ एक बाउल में दही लें। उसमें हल्दी, नमक, लाल मिर्च डालें। 1 चम्मच गर्म मसाला, धनिया जीरा पाउडर इसमें मिलाएं और इसको मिक्स कर लें। इसे दो चम्मच पाने के साथ पेस्ट बना लें।  

610

अब तो सब्जी हमने तैयार की थी, उसे ठंडा कर मिक्सी में पीस लें। इसमें पानी नहीं मिलाएंगे।  

710

अब कड़ाही में तीन चम्मच तेल गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तब दही में मिलाया मसाला इसमें डाल कर पका लें। थोड़ी देर में तेल मसाले को छोड़ देंगे। 

810

फिर इसमें मिक्सी में पीसा हुआ मसाला डाल दें। दोनों को अच्छे से मिक्स करके चलाएं। इसे दो मिनट के लिए चला लें। 

910

अब इसमें पानी डालें और अच्छे से उबाल लें। इसका रंग बहुत गहरा आएगा। आखिर में इसमें दो चम्मच मलाई डाल दें। लीजिये तैयार है सौ सब्जी की एक ग्रेवी। 

1010

 इसे आप फ्रिज में स्टोर कर लें। अब आपको जो भी सब्जी बनानी है, उसे इस ग्रेवी में मिलकर बना लें।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos