फूड डेस्क. सर्दियां हैं ऐसे में लोग पूरी-कचौरी, पकौड़े, आदि खाना ज्यादा पसंद करते हैं। सबके के घर में पूरियां, समोसे, फ्राइज जैसी तलने वाली चीजें बनती हैं। पर घरों में भी और बाजार में भी पूरी-कचौरी का बचा हुआ तेल लोग बार-बार इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है बचा हुआ तेल इस्तेमाल करना कितना हानिकारक होता है।गृहणियों के मन में भी यही सवाल उठता है कि आखिर बचे तेल को कितनी बार और इस्तेमाल किया जा सकता है? या फिर तेल को कितनी बार तलने में इस्तेमाल करना चाहिए?