लुधियाना में 'बाबा जी बर्गर वाले' के नाम से एक स्ट्रीट वेंडर एक महंगा शाकाहारी बर्गर बेच रहा है। जिसमें सोना डाला जाता है। 'वेज गोल्ड बर्गर' की कीमत 1,000 रुपये है, इसे इसका नाम सबसे महंगा स्ट्रीट फूड बर्गर होने के कारण मिला है। शेफ 'बाबाजी' का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति अकेले 5 मिनट के अंदर इसे खत्म कर दें, तो वो इसे मुफ्त में खिलाएंगे।