इस पूरे साल आयुर्वेदिक चीजों का भी लोगों ने खूब इस्तेमाल किया। जिसमें त्रिफला, अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी और नीम आदि शामिल है। इसमें भी गिलोय ने अपनी धाक जमाएं रखी, क्योंकि इसमें गिलोइन नामक ग्लूकोसाइड और टीनोस्पोरिन, पामेरिन और टीनोस्पोरिक एसिड पाया जाता है, जो हमें इस बीमारी से बचाने में फायदेमंद होता है। इसके अलावा गिलोय में कॉपर, आयरन, फॉस्फोरस, जिंक, कैल्शियम और मैगनीज भी प्रचुर मात्रा में मिलते हैं। कोरोना से बचने के लिए गिलोय का जूस या इसकी गोलियों का सेवन खूब किया गया।