गुरुद्वारे में ऐसे बनाई जाती है लंगर वाली दाल, 1 नहीं, घी से 2 बार लगाते हैं छौंक

फ़ूड डेस्क: ये बात तो आपने भी नोटिस की होगी कि भंडारे में मिलने वाले खाने का स्वाद ही कुछ और होता है। आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लो, घर पर  बनाते हुए उनमें वैसा स्वाद नहीं आता। आपने गुरुद्वारे में कई बार लंगर खाया होगा। इस लंगर में मिलने वाले खाने के स्वाद का कोई तोड़ नहीं होता। खासकर लंगर की दाल का कोई जवाब नहीं। इसे बनाने का एक ख़ास तरीका होता है,जिसके बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता होता है। आज हम आपको लंगर की दाल बनाने का यही सीक्रेट तरीका बताने जा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2020 12:19 PM IST
110
गुरुद्वारे में ऐसे बनाई जाती है लंगर वाली दाल, 1 नहीं, घी से 2 बार लगाते हैं छौंक

लंगर वाली दाल बनाने के लिए सबसे पहले उड़द और चने की दाल एक कटोरी लेकर उसे अच्छे से धो लें। इसके बाद धुली हुई दाल से पानी निकाल लें। 
 

210

अब दाल को एक बर्तन में डालकर रात भर के लिए भिगो दें। ताकि दाल को पकाने में कम समय लगे। सुबह इससे पानी निकाल दें। 
 

310

एक कड़ाही में पानी डालें और उसे उबाल लें। अब इसमें धुली हुई दाल डाल दें। इसमें नमक, हल्दी, मिर्च पाउडर, कटी हुई अदरक, हरी मिर्च और एक चम्मच घी डाल दें। 
 

410

दाल में डाले गए सारे मसालों को अच्छी तरह मिला लें। इसे उबलने तक चलाएं। अब कड़ाही को लिड से ढंक दें।  

510

कड़ाही से ढक्कन हटा-हटा कर इसे बीच-बीच में चलाते रहे। इसे तब तक पकाना है जब तक दाल एक दम अच्छे से गल ना जाए। इसका टेक्स्चर गाढ़ा ही रखेंगे। 
 

610

जब दाल इतनी गाढ़ी हो जाए, तो इसे गैस से उतार दें। तब तक हम तैयार करेंगे दाल का तड़का। 

710

तड़के के दूसरे पैन में दो चम्मच घी डालें। अब इसमें जीरा और कटा हुआ अदरक मिलाएं। इसे अच्छे से भून लें। आखिर में इसमें कटी हरी मिर्च मिलाएं। 

810

थोड़ी देर बाद इसमें एक बारीक कटा टमाटर मिला दें। जिसमें हल्दी, मिर्च पाउडर मिलाकर उसे गलने देंगे।  
 

910

जब टमाटर अच्छी  तरह गल जाए तो इसमें तैयार दाल डाल दें। साथ ही एक कप पानी मिला दें। कड़ाही का ढक्कन का ढक्कन लगा दें और 10 मिनट और पकने दें। 
 

1010

अब दुबारा तड़के वाले पैन में घी गर्म करें और उसमें लाल मिर्च डालें। इसके ऊपर धनिया पत्ती और कटी हुई अदरक डाल दें। इसे दाल के ऊपर डाल दें। लीजिये तैयार है लंगर वाली दाल। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos