फूड डेस्क : नवरात्रि का पर्व हर भक्तों के लिए बहुत खास होता है। इस बार शारदीय नवरात्रि (Navratri 2021) 7 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलेगी। इन 9 दिनों मां अपने भक्तों के बीच विराजमान होगी और भक्त भी देवी मां को प्रसन्न करने के लिए उन्हें तरह-तरह के भोग अर्पित करेंगे। आप सोच रहे होंगे कि मां को भोग लगाने के लिए छप्पन भोग या महंगी-महंगी मिठाई घर ले आते हैं। आपको बता दें कि माता रानी को खुश करने के लिए महंगी मिठाई नहीं बल्कि घर में रखी गुड, घी और दूध समेत इन 9 चीजों की जरूरत होती है, तो चलिए आज आपको बता दें कि नवरात्रि के 9 दिन में माता रानी को क्या भोग लगाना चाहिए...