अंडा को दोबारा ओवन में गर्म नहीं करना चाहिए
यू तो अंडा एक ऐसी चीज है जिसे तुरंत बनाओं और खा लो। उबले अंडे से लेकर ऑमलेट तक गर्मा-गर्म ही खाना लोग पसंद करते हैं। कुछ लोग ऑमलेट या स्क्रैम्बल्ड एग को ठंडा होने पर ओवन में डालकर 30 सेकंड से 1 मिनट के बीच दोबारा गर्म कर लेते हैं। ऐसा करना बिल्कुल ही गलत है। फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक चंद सेकंड के लिए भी अंडे को दोबारा गर्म करना सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। अंडे को दोबारा गर्म करने पर साल्मोनेला जैसे बैक्टीरिया तेजी से बढ़ सकते हैं, और ये पेट खराब कर सकते हैं या फूड प्वाइंजनिंग के कारण बन सकते हैं।