फूड डेस्क : इंडियन खाना चावल के बिना अधूरा होता है। हर इंसान चावल बड़े चाव से खाता है। पर ज्यादा चावल खाने से वजन बढ जाने का डर भी होता है। जब वजन घटाने की बात आती है, तो लोग अक्सर चावल को सबसे पहले छोड़ देते हैं। अगर आप भी अपना मोटापा घटाने के लिए चावल छोड़ चुके हैं तो ऐसा न करें। चावल की कई वैराइटी मौजूद है, जैसे वाइट, ब्राउन राइस, रेड राइस और बिना पॉलिश किए गए चावल, जिनमें ढेर सारा कार्बोहाइड्रेट और फाइबर पाया जाता है। यह सेहत के लिए फायदेमंद होता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कौन सा चावल खाना आपके लिए फायदेमंद होगा।