Published : May 24, 2020, 03:02 PM ISTUpdated : May 24, 2020, 05:56 PM IST
सिरसा (हरियाणा). कोरोना का डर लोगों के दिलों में इस कदर बैठ गया है कि जिसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। हरियाणा के एक अस्पताल में परिसर में जब अचानक फूलों से सजी गाड़ी पहुंची तो हर कोई उसको झांककर देखने लगा। सब यही कहने लगे कि आखिर इतनी सजी-धजी गाड़ी यहां कैसे आई है। जब कुछ देर बाद पता चला कि कार से नवविवाहित जोड़ा उतर रहा था। यह दूल्हा-दुल्हन मंडप से सीधे कोरोना टेस्ट करवाने पहुंचे थे।
दरअसल, यह मामला सिरसा के नागरिक अस्पताल का है। जहां शनिवार के दिन भंगू गांव का युवक पंजाब के लंबी गांव से अपनी दुल्हन लेकर आया था। वह घर जाने के बजाए पहले जांच के लिए सीधे असपताल पहुंचा था। जहां कुछ लोगों समेत दूल्हे और दुल्हन का कोरोना टेस्ट करवाया।
26
सिरसा के नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉ सुरेंद्र नैन ने बताया कि लोगों को इन दूल्हा और दुल्हन से कुछ सीख लेना चाहिए। वह घर जाने की बजाए यहां जाच कराने के लिए आए थे। उन्होंने कहा- ऐसे लोग और भी हैं जिनकी अभी अभी शादी हुई है, वह भी अपनी जांच कराएं।
36
बता दे कि शनिवार को सिरसा जिला प्रशासन से अनुमति लेकर चंद लोग बारात लेकर पंजाब पहुंचे थे।
46
मीडिया से बात करते हुए नवविवाहित जोड़े का कहना था कि ये हमारा कर्तव्य बनता था। इसलिए हमने यह जांच करवाई है।
56
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सिरस के नागरिक अस्पताल परिसर में किस तरह दूल्हा-दुल्हन कोरना की जांच कराने के लिए जा रहे हैं।
66
सिरसा सिविल अस्पताल में जब अचानक एक फूलों से सजी गाड़ी पहुंची तो हर कोई झांक-झांककर उसको देख रहा था।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।