दरअसल, यह मामला सिरसा के नागरिक अस्पताल का है। जहां शनिवार के दिन भंगू गांव का युवक पंजाब के लंबी गांव से अपनी दुल्हन लेकर आया था। वह घर जाने के बजाए पहले जांच के लिए सीधे असपताल पहुंचा था। जहां कुछ लोगों समेत दूल्हे और दुल्हन का कोरोना टेस्ट करवाया।