कोरोना का दर्द: एम्बुलेंस में बैठाते ही मां को देखकर रो पड़ा मासूम, दूसरा खिलौना हाथ में होकर भी उदास था

अंबाला, हरियाणा. कोरोना उम्र नहीं देखता। 5 साल का यह बच्चा भी इसी संक्रमण की चपेट में आया है। यह बच्चा यहां आहलूवालिया बिल्डिंग में रहता है। इसके परिवार के 6 सदस्य पॉजिटिव निकले थे। लेकिन इसकी मां और 11 साल की बहन की रिपोर्टिंग निगेटिव आई है। जब डॉक्टर इसे और इसके दादा, पापा, परदादी, चचेरी दादी और बुआ का हॉस्पिटल ले जाने के लिए आए, तो बच्चा मां की हाथ छोड़ने को तैयार नहीं हुआ। कोरोना ने बच्चे को इतना डरा दिया कि उसने मां की उंगुली कसकर पकड़ ली और फूट-फूटकर रोने लगा। यह देखकर बाकी सदस्य भी रो पड़े। बाद में बड़ी मुश्किल से बच्चे को समझाया गया। मां ने बच्चे को खिलौना दिया, लेकिन बच्चे ने उसकी ओर देखा तक नहीं। बता दें कि हरियाणा में संक्रमितों की संख्या 2300 के ऊपर निकल चुकी है। इस समय मां-बाप को अपने बच्चों की जिंदगी की फिक्र है। उनका भविष्य और करियर तो जैसे सबकुछ दांव पर लगा हुआ है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2020 6:24 AM IST / Updated: Jun 03 2020, 11:59 AM IST

18
कोरोना का दर्द: एम्बुलेंस में बैठाते ही मां को देखकर रो पड़ा मासूम, दूसरा खिलौना हाथ में होकर भी उदास था

पहली तस्वीर अंबाला के बच्चे की है। दरअसल बच्चा पीपीई किट में बैठे डॉक्टरों को देखकर डर गया था। लिहाजा कुछ देर के लिए मां उसके संग एम्बुलेंस में बैठी, फिर कुछ सामान भूलने के बहाने नीचे उतर गई। दूसरी तस्वीर लखनऊ की है। घर वापसी के लिए ट्रेन में बैठी मां के चेहरे पर मुस्कान है, लेकिन बेटा खिलौना हाथ में होते हुए भी उदास है। उसे अब यह शहर याद आता है।

28

यह तस्वीर नोएडा की है। कोरोना के कारण जो घबराहट फैली, उसने मासूमों की खिलखिलाहट छीन ली है।

38

यह तस्वीर मुंबई की है। घर में कैद दो बच्चे खिड़की में खेलते हुए।

48

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। थककर कुछ यूं सो गई मासूम।

58

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। कोरोना की दहशत ने मासूमों का खेलना-कूदना तक बंद कर दिया है।

68

यह तस्वीर नई दिल्ली की है। घर वापसी के इंतजार में मिट्टी के ढेर पर सोता परिवार।

78

जयपुर के हवा महल से बाहर झांकता एक बच्चा।

88

यह तस्वीर नोएडा की है। घर वापसी के दौरान गर्मी से बेहाल बच्ची ऐसे लगेज पर सो गई।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos