अंबाला, हरियाणा. कोरोना उम्र नहीं देखता। 5 साल का यह बच्चा भी इसी संक्रमण की चपेट में आया है। यह बच्चा यहां आहलूवालिया बिल्डिंग में रहता है। इसके परिवार के 6 सदस्य पॉजिटिव निकले थे। लेकिन इसकी मां और 11 साल की बहन की रिपोर्टिंग निगेटिव आई है। जब डॉक्टर इसे और इसके दादा, पापा, परदादी, चचेरी दादी और बुआ का हॉस्पिटल ले जाने के लिए आए, तो बच्चा मां की हाथ छोड़ने को तैयार नहीं हुआ। कोरोना ने बच्चे को इतना डरा दिया कि उसने मां की उंगुली कसकर पकड़ ली और फूट-फूटकर रोने लगा। यह देखकर बाकी सदस्य भी रो पड़े। बाद में बड़ी मुश्किल से बच्चे को समझाया गया। मां ने बच्चे को खिलौना दिया, लेकिन बच्चे ने उसकी ओर देखा तक नहीं। बता दें कि हरियाणा में संक्रमितों की संख्या 2300 के ऊपर निकल चुकी है। इस समय मां-बाप को अपने बच्चों की जिंदगी की फिक्र है। उनका भविष्य और करियर तो जैसे सबकुछ दांव पर लगा हुआ है।