पहली तस्वीर अंबाला के बच्चे की है। दरअसल बच्चा पीपीई किट में बैठे डॉक्टरों को देखकर डर गया था। लिहाजा कुछ देर के लिए मां उसके संग एम्बुलेंस में बैठी, फिर कुछ सामान भूलने के बहाने नीचे उतर गई। दूसरी तस्वीर लखनऊ की है। घर वापसी के लिए ट्रेन में बैठी मां के चेहरे पर मुस्कान है, लेकिन बेटा खिलौना हाथ में होते हुए भी उदास है। उसे अब यह शहर याद आता है।