डिब्बे में मिलीं चार पूड़ियां:
पानीपत से औरंगाबाद के लिए ट्रेन में बैठे प्रवासी मजदूरों को गलत रूट की ट्रेन में बैठा दिया गया। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि अब वे अररिया से औरंगाबाद कैसे जाएंगे? वहीं, जब खाने के पैकेट खोले, तो उसमें सिर्फ 4 पूड़ियां मिलीं। वहीं, कुछ लोगों को वो भी नसीब नहीं हुआ।