Agnipath protest in Haryana : हरियाणा में तोड़फोड़ करने वालों पर होगा एक्शन, गुरुग्राम में धारा 144 लागू

चंडीगढ़ : बिहार (Bihar) समेत देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना को लेकर तीसरे दिन भी बवाल जारी है। हरियाणा में भी शुक्रवार सुबह से ही प्रदर्शन (Agnipath protest Haryana LIVE updates) चल रहा है। कहीं युवाओं ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है, जिससे ट्रेनें प्रभावित हैं तो कहीं सड़क पर बैठ आवाजाही ही रोक दी है। कहीं-कहीं तो युवाओं ने बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं और पथराव भी किया है। विरोध-नारेबाजी के बीच कई युवा दिल्ली की ओर निकल पड़े हैं तो कुछ पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। इसी बीच सरकार ने कहा है कि अगर किसी भी तरह की तोड़फोड़ होती है तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ ही गुरुग्राम में धारा-144 लगा दी गई है। तस्वीरों में देखिए हरियाणा में विरोध-प्रदर्शन और बवाल.. 

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2022 6:06 AM IST / Updated: Jun 17 2022, 01:25 PM IST
15
Agnipath protest in Haryana : हरियाणा में तोड़फोड़ करने वालों पर होगा एक्शन, गुरुग्राम में धारा 144 लागू

जींद (Jind) के नरवाना में युवाओं ने दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया है। जमकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। मालगाड़ी को भी आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है। पंजाब से दिल्ली जाने वाली गाड़ियां जाखल रेलवे स्टेशन पर रूकी हैं। जींद-कुरुक्षेत्र रेलवे सेवा पूरी तरह बंद है।

25

फतेहाबाद के रतिया में जमकर बवाल चल रहा है। संजय चौक पर बड़ी संख्या में युवा डटे हैं। भिवानी से तो बड़ी संख्या में अभ्यर्थी दिल्ली तक तरफ निकल चुके हैं। उनके हाथों में तिरंगा है और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। पलवल के बाद फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में भी इंटरनेट बंद कर दी गई है।

35

नारनौल में बस स्टैंड पर युवाओं ने जमकर बवाल काटा है। नारेबाजी और तोड़फोड़ की गई है। महावीर चौक और बस स्टैंड पर पुलिस ने लाठियां भी भांजी हैं। प्रदर्शनकारियों को भगाया गया है। 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात हैं और विरोध जारी है।

45

हिसार में भी विरोध-प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। महाबीर स्‍टेडियम से लघु सचिवालय के बाहर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ पहुंच गई है। एसपी लोकेंद्र सिंह को खुद मौके पर मौजूद हैं। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। युवाओं की मांग है कि नई भर्ती स्कीम को केंद्र सरकार तत्काल वापस ले।

55

इसके अलावा अग्रोहा, नारनौंद, उकलाना जैसी जगहों पर भी प्रदर्शन जारी है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वज्र वाहन, वाटर कैनन भी तैयार रखा गया है। इधर, विरोध-प्रदर्शन के चलते दिल्ली-जयपुर हाइवे पर आसलवास कट और रेवाड़ी-रोहतक हाइवे स्थित पाल्हावास मोड समेत कई मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें
अग्निपथ पर 7 राज्यों में बवाल: रोहतक में एक छात्र ने की आत्महत्या, पढ़िए हर स्टेट की रिपोर्ट-सड़क पर उतरे युवा

Agnipath protest in Rajasthan : सीकर में उग्र हुआ प्रदर्शन, पुलिस टीम पर पथराव, गाड़ियां तक जला दीं

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos