हरियाणा में मंगल हुआ अमंगल: भगवान के दर्शन करके निकला ही था परिवार, पलक झपकते ही 3 लोगों की मौत..मची चीख-पुकार

पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले में रहने वाले एक परिवार के लिए मंगलवार का दिन अमंगल साबित हुआ। जहां सुबह-सुबह ही एक दिल दहला देने वाला बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जो मौत से बाल-बाल बच गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया है। पढ़िए-ड्राइवर ने सुनाई इस भहावह मंजर की काहनी...
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2022 5:57 AM IST

15
हरियाणा में मंगल हुआ अमंगल: भगवान के दर्शन करके निकला ही था परिवार, पलक झपकते ही 3 लोगों की मौत..मची चीख-पुकार

दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट जीटी रोड पर अहर-कुराना गांव के पास हुआ। जहां  इको वैन को इको वैन और ईंटों से लदी ट्रॉली की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन का एक तरफ का हिस्सा पूरी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं वैन में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।  सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस में शवों और घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। हादसे में घायल 6 साल की बच्ची समेत तीन हालत गंभीर बताई जा रही है।
 

25

बता दें कि मृतक परिवार के लोग पिल्लूखेड़ा का रहने वाले थे, वह अपने परिवार के 11 सदस्यों के साथ जींद से रात 1 बजे पानीपत  के समालखा स्थित चुलकाना धाम दर्शन करने के लिए आए हुए थे। जिसके बाद सुबह पूजा करके वापस अपने घर लौटे तो तभी सामने से आ रही टों से भरी ट्रॉली ने ईको वैन को सामने से टक्कर मार दी। जिसके चलते यह भयानक हादसा हो गया।
 

35

मौत के मुंह से जिंदा बचा ईको वैन के ड्राइवर  सोमदत्त ने बताया कि वह जींद के गांव कालावासी का रहने वाला है। हम लोग मंदिर दर्शन करने के लिए आए हुए थे, वापसी के समय सुबह करीब 6 बजे यह हादसा हो गया। ड्राइवर ने बताया कि यह एक्सीडेंट धुंध की वजह से हुआ है। हमारी वैन के सामने कब ट्रॉली आ गए और टकरा गई यह पता नहीं चला।

45

पुलिस शव बरामद कर सबसे पहल मरने वालो की शिनाख्त की।  जिसमें 1. विकास (19) 2. सचिन (24) 3. सुशील (26) शामिल हैं, वहीं जो  घायल हुए हैं उनके नाम 4. साक्षी (06) पुत्री सुशील 5. सोमदत्त (25)  6. विक्रम (20). 7. रुपेंद्र (16) हैं, जिनका इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है।

55

स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि वैन के टक्कर होते ही परखच्चे उड़ गए। जिनकी मौत हुई उनको चीखने तक का मौका नहीं मिला। सभी के गाड़ी में बैठे-बैठे ही प्राण निकल गए। शवों को वैन से बाहर निकालने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos