वहीं दीप सिद्धू ने अपनी लव लाइफ यानी रीना राय को प्रोपोज करते हुए उनके बारे में बहुत की खूबसूरत पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की थी। दीप ने लिखा था-आप ने उस वक्त मेरा साथ दिया, जब पूरी दुनिया मेरे खिलाफ खड़ी हो गई थी। मुझे ताकत दी और आत्मविश्वास को बढ़ाया। मुझे मुश्किल वक्त में भी इज्जत दी, मेरी लिए दुआएं की। आपकी वह बात मेर दिल के सबसे करीब है, जब आपने मेरे लिए अपनी जिंदगी रोक दी। आप मेरे लिए क्या मायने रखते हो यह शब्दों में बयां नहीं कर सकता। बस इतना ही कह सकता हूं कि मैं आपको पाकर बहुत खुश हूं।