अपने ही आंगन में दफन थी मां-बेटे की लाश,15 दिन बाद बहू ने बयां की कुछ ऐसी कहानी, सहम गए लोग

Published : Jan 29, 2021, 11:20 AM IST

जींद ( Haryana) । मां और बेटे की हत्या करने के बाद उनके शव को घर के आंगन में ही दफना दिया। इसका खुलासा तब हुआ जब बहू मायके से घर आई। जिसने सास और देवर के घर में न होने पर इसकी खबर पुलिस से की, महिला 15 दिन से फोन कर रही थी। फोन नहीं उठा तो घर आई। लेकिन, खून के छींटे दिखे तो सहम गई। जिसके बाद पुलिस घर में पहुंचकर बीच आंगन की खुदाई कराई तो सभी भौचक्के रह गए। दोनों के शव 5 फीट नीचे दफनाए गए थे। फिलहास, पुलिस शवों को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह घटना मामला नरवाना क्षेत्र के ढाबी टेक सिंह गांव का है।

PREV
15
अपने ही आंगन में दफन थी मां-बेटे की लाश,15 दिन बाद बहू ने बयां की कुछ ऐसी कहानी, सहम गए लोग

रणबीर कौर के दूसरे बेटे पोला की पत्‍‌नी इंद्रजीत कौर अपनी ससुराल गांव ढाबीटेक सिंह पहुंची। पोला की मौत लगभग दो साल पहले हो गई थी। इंद्रजीत कौर अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ पटियाला में रह रही थी। सास रणबीर कौर (65) तथा देवर हरप्रीत (45)  घर पर न दिखाई देने पर वह गढ़ी थाना पहुंची और दोनों के गायब होने की शिकायत दी।
 

25

रणबीर कौर के बड़े बेटे की विधवा बहू इंद्रजीत कौर ने गुरुवार सुबह ही गढ़ी थाना पुलिस को सास रणबीर व देवर के गायब होने की सूचना दी थी। इंद्रजीत कौर ने बताया था कि वह मायके से बुधवार को लौटी तो उसकी सास व देवर के मकान के बाहर ताला लगा हुआ मिला। 

35

इसके बाद उसने आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कि तो बताया कि दोनों कई दिनों से गायब हैं। इस पर महिला ने पुलिस से दोनों की तलाश करने की मांग की। पुलिस ढाबी टेक सिंह गांव पहुंची। लोगों से पूछताछ के बाद पूरे घर की तलाशी ली। 

45

पुलिस को जांच के दौरान आंगन में जहां ताजी मिट्टी खोदी हुई मिली। इतना ही नहीं उसके ऊपर ईंटें लगी हुई थी, ऐसे में शक के आधार पर खुदाई शुरू कराई तो हैरान रह गई। बताते है कि 5 फीट की गहराई पर मां-बेटा के शव बरामद हो गए। देर शाम तक चली खुदाई के बाद दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया। 

55

पुलिस ने बहू इंद्रजीत कौर के बयान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं, घर के आंगन में मां-बेटे के मिले शव से ग्रामीण सकते में हैं।

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories