पानीपत (हरियाणा). टोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतकर लाने वाले नीरज चोपड़ा के गांव खांडरा में जश्न का माहौल है। ढोल नगाड़ों पर परिवार के हर सदस्य से लेकर ग्रामीण नाचते दिखाई दिए। वहीं दादी ने अपने पोते के लिए स्वागत के लिए स्पेशल तैयारी कर रखी है। दादी ने कहा कि जब उनका पोता घर आएगा वह अपने हाथ से चूरमा बनाकर उसे खलाएंगी। वहीं बहनों ने भी भाई के लिए रक्षाबंधन पर खासी तैयारी कर रखी है। इस बार का यह त्यौहार सबसे अलग होगा। जानिए दादी-मां और बहनों क्या कर रखी है तैयारी...