कैमरे की निगरानी में हुआ गुरमीत राम रहीम का इलाज,हनीप्रीत से मिलने की करता रहा जिद, 21 घंटे बाद भेजा गया जेल

हरियाणा। गुरमीत राम रहीम को अस्पताल से 21 घंटे बाद छुट्टी मिल गई। उसे पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेल ले गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पताल में भर्ती होने पर गुरमीत राम रहीम लगातार हनीप्रीत और अपने परिवार से मिलने की जिद कर रहा था। बता दें कि साध्वियों से दुष्कर्म मामले में रोहतक जेल सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को बुधवार की शाम 6 बजे ब्लड प्रेशर कम होने के कारण पीजीआई में दाखिल कराया गया था। जहां कैमरे की निगरानी में उसका इलाज किया गया।

Asianet News Hindi | Published : May 13, 2021 11:57 AM IST / Updated: May 13 2021, 05:29 PM IST

15
कैमरे की निगरानी में हुआ गुरमीत राम रहीम का इलाज,हनीप्रीत से मिलने की करता रहा जिद, 21 घंटे बाद भेजा गया जेल

सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम की तबीयत तीन दिन से खराब थी। पहले अस्पताल में उसे दवा दी गई। लेकिन, बुधवार दोपहर 12 बजे के बाद ब्लड प्रेशर कम होने लगा था। प्रशासन की ओर से एक महिला डॉक्टर सहित तीन लोगों को जेल में जांच करने भेजा गया। जांच करने गई टीम ने उसे उपचार देने की बात कही, जिसके बाद उसे पीजीआई में दाखिल कराया गया था

25

बताते हैं कि सुनारिया जेल से पीजीआई तक 12 किमी की दूरी तय करने में 22 मिनट लगे। उसके काफिले में एंबुलेंस सहित छह गाड़ियां शामिल रहीं। उसकी सुरक्षा में पुलिस अधीक्षक की ओर से 120 से अधिक जवानों को लगाया गया, जो शिफ्ट के हिसाब से वहां तैनात किए गए। उनके सुपर विजन के लिए हर समय एक डीएसपी की तैनाती की गई थी। 
 

35

राम रहीम की सुरक्षा को लेकर पुलिस इतनी सतर्क थी कि वह वार्ड नंबर सात में ड्यूटी पर जाने वाली नर्स व डॉक्टर का भी पूरा ब्योरा अपने पास रख रही थी। 

(फाइल फोटो)

45

वार्ड के बाहर एक रजिस्टर रखा हुआ था जिसमें आने-जाने वालों का नाम दर्ज किया जा रहा था। वार्ड नंबर सात के 500 मीटर के दायरे में किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। 

(फाइल फोटो)
 

55

बताया जा रहा है कि राम रहीम के अनुयायी एक-दो करके पहुंच रहे थे। वहीं, सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जिला पुलिस की ओर से उसे वापस जेल शिफ्ट कर दिया गया। वहीं डेरामुखी को जेल से जब पीजीआइएमएस लाया गया तो इस दौरान जेल में उनकी बैरक को सैनिटाइज करवाया गया।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos