दरअसल, यह घटना नरवाना क्षेत्र के गांव धनौरी की है, जहां ओमप्रकाश (48), उसकी पत्नी कमलेश (45) और बेटा सोनू (20) के शव बुधवार को मकान में फांसी के फंदे पर लटके मिले। बताया जा रहा है कि तीनों ने मंगलवार देर रात को फांसी लगाई है। घटना की सूचना मिलते ही गढ़ी थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। शवों को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं एक माह पहले मृतक ओमप्रकाश के भाई बलराज ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली थी। यानि एक महीने के अंदर एक ही घर के चार लोगों की मौत हो गई।