बेहद यादगार रहा हमारा सफर
गुरुग्राम से शिमला। करीब 400 किलोमीटर। सफर लंबा, मगर बेहद यादगार। जी हां, 50 लैंबोर्गिनी के मालिकों ने पहाड़ियों के बीच रोमांचक यात्रा पूरी की। इन लोगों का कहना था कि बहुत मजा आया है और पूरे सफर में रोमांच की भावना देखने को मिली।