बता दें कि भारती अरोड़ा ने अपने रिटायरमेंट से करीब 10 साल पहले नौकरी को छोड़ दिया है। जबकि उनका रिटायरमेंट साल 2031 में होना था। लेकिन उन्होंने कृष्ण भक्ति का हवाला देते हुए वीआरएस लेने का फैसला कर लिया है। उनका कहना है कि वह अपनी बाकी बची हुई जिंदगी धार्मिक कार्य या फिर चैतन्य महाप्रभु, कबीरदास और मीराबाई की तरह प्रभु श्रीकृष्ण की भक्ति में बिताना चाहती हूं।