करनाल. हरियाणा में धान खरीद में देरी से गुस्साए किसानों ने करनाल जिले में सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। शनिवार दोपहर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आवास का घेराव किया। इस दौरान पुलिस और उनके बीच जमकर झड़प भी हुई। जब प्रदर्शनकारी बैरिकेड्स तोड़ने लगे तो पुलिस को उनको काबू में करने के लिए वाटर कैनन का उपयोग करना पड़ा।
दरअसल, प्रदेश के किसान प्रति एकड़ 25 क्विंटल धान की खरीद 11 अक्टूबर से करने के सरकार के फैसले से भड़के हुए हैं। जिसको लेकर उन्होंने सरकार के खिलाफ विरोध किया। जहां हजारों की संख्या में किसान ट्रेक्टर-ट्रालियां लेर सीएम आवास घेरने के लिए पहुंचे। इसके बाद वह किसान सीएम आवास के सामने दरी बिछाकर धरना देने के लिए बैठ गए।
24
बता दें कि किसानों का विरोध-प्रदर्शन रोकने के लिए प्रशासन ने पैरामिल्ट्री फोर्स मौके पर तैनात कर दी है। जगह-जगह पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं। जैसे ही किसानों बैरिकेड तोड़ लगे तो पुलिस को उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इस दौरान दोनों के बीच झड़प भी हो गई।
34
सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों की मांग है कि प्रति एकड़ 33 क्विंटल धान की खरीद हो। साथ ही 11 अक्टूबर जो तारीख तय की गई उसकी जगह 1 अक्टूबर से खरीदी होना चाहिए थी। भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने सरकार को चेतावनी दी है कि जब तक खरीद नहीं होगी, तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।
44
बता दें कि करनाल ही नहीं जींद, भिवानी, पानीपत सहित कई जिलों में धान की खरीद बंद करने पर किसानों का गुस्सा फूटा है। जगह-जगह वह सड़कों पर निकले हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध कर रहे हैं। जिसे देखते हुए जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।