बेटे ने अपना सेक्स चेंज कराने पूरे परिवार का किया मर्डर, कहता था- लड़की बनकर लड़के से करूंगा शादी

Published : Sep 06, 2021, 03:54 PM ISTUpdated : Sep 06, 2021, 04:01 PM IST

रोहतक (हरियाणा). रोहतक पहलवान परिवार हत्याकांड में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। 8 दिन पहले 27 अगस्त को अपने ही परिवार के 4 लोगों हत्या करने वाले आरोपी बेटे अभिषेक की आज रिमांड पूरी हो रही है। उसे जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा। लेकिन उसने पुलिस के सामने जो राज उगले हैं वह हैरान करने वाले हैं। आरोपी बेटा समलैंग‍िक था, अपने लिव इन पार्टनर के साथ चार साल से रिलेशन में था। दोनों के बीच संबंध थे। लेकिन जब परिवरा बीच में आया तो उसने मां, बहन, पिता और नानी की हत्या कर दी। पढ़िए क्रूर बेटे के अपराध की खौफनाक कहानी...

PREV
16
बेटे ने अपना सेक्स चेंज कराने पूरे परिवार का किया मर्डर, कहता था- लड़की बनकर लड़के से करूंगा शादी

रोहतक पुलिस रिमांड के आखिरी दिन रविवार को आरोपी अभिषेक ने वारदात की पूरी कहानी बताई। आखिर उसने क्यों अपने परिवार को मार डाला। वह अपने पुरुष प्रेमी के साथ रहने के लिए अपना सेक्स चेंज करवाना चाह रहा था। इंटरनेट पर इस तरह के क्लीनिक की जानकारी जुटा रहा था। यही नहीं, वह अपना जेंडर चेंज कराकर दोस्त के साथ विदेश भागना चाहता था। दोनों शादी करना चाहते थे, दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खाईं थी।

26

आरोपी अभिषेक ने जेंडर बदलवाने और शादी करने की प्लानिंग शुरू कर दी थी। लेकिन उनके परिवार वाले विरोध में थे। इतना ही नहीं आरोपी  लगातार कई दिन से परिवार से करीब 5 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था। लेकिन पिता ने देने से इंकार कर दिया। इसके बाद आरोपी ने माता-पिता, बहन और नानी की मौत की खौफनाक साजिश रच डाली।
 

36

इतना ही नहीं आरोपी और उसके साथी कार्तिक लठवाल के अनैतिक यौन संबंध के वीडियो भी सामने आए हैं। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि दोनों की दोस्ती 4 साल पहले दिल्ली में कैबिन क्रू की पढ़ाई के दौरान हुई थी। दोनों एक ही कमरे में रहते थे, उनके बीच पति-पत्नी से जैसे संबंध बन गए थेआरोपी।

46

पुलिस को आरोपी ने बताया कि उसने परिवार को खत्म करने के लिए पहले  क्राइम टीवी सीरियल देखे। इसके बाद पूरा प्लान बनाया। मौका देखते ही 27 अगस्त को मां बबली, बहन तमन्ना ,पिता प्रदीप उर्फ बबलू पहलवान व नानी रोशनी की सिर में गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी के गहने उतार लिए ताकि किसी को लगे कि यह लूट के चलते हत्या हुई है। मौके से भाग गया और एक होटल में जाकर ठहर गया। वहां के सीसीटीवी पुलिस के हाथ लगे हैं। जिनके आधार पुलिस ने पूरा मामला सामने ला दिया। कुछ देर बाद वह घर आया और पुलिस के सामने एक अलग ही झूठी कहानी गढ़ दी।

56

हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने जिस पुरुष प्रेमी के लिए अपने पूरे परिवार को मार डाला उसे इस वारदात के बारे में कुछ भी पता नहीं था। आरोपी ने अपने साथी को इन मर्डर के बारे में कुछ नहीं बताया था। उसने बताया कि अकेले ही चार हत्याएं की हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कहीं इस हत्याकांड में कोई और तो शामिल नहीं।

66

बता दें कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस से कहा कि उसे अपने परिवार को खत्म करने का कोई गम नहीं है। बस मुझे मेरा लिवइन चाहिए, उसके पास ही जाना है, वह ही मेरी जिंदगी है। पुलिस ने उसके साथ मारपीट की लेकिन वह रोया तक नहीं। लेकिन प्रेमी की याद आती तो दहाड़े मारकर रोता है। वह बार-बार पुलिस से एक ही बात कहता है कि मुझे मेरे प्यार से मिला दो। 

Recommended Stories