दरअसल, शुक्रवार शाम रोहतक जिले में झज्जर चुंगी स्थित शीतल नगर कॉलोनी में इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था। जहां घर में घुसकर परिवार के मुखिया और प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप मलिक (45), उसकी पत्नी बबली (40) बेटी तमन्ना (17) और सास को रोशनी (60) गोलियां बरसाई थीं। पति-पत्नी और सास की मौके पर ही मौत हुई थी। वहीं बेटी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।