वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी राहुल शर्मा, डीएसपी, मौके पर पहुंचे और फौरन एफएसएल यूनिट को बुलाकार सभी जांच शुरू की। इतना ही नहीं, एसपी ने सीआईए-1 व 2 की यूनिट को जांच सौंप दी है। पुलिस मृतक के सभी परजिनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। इस घटना में सबसे बड़ी सबूत सोनीपत नंबर की सफेद स्विफ्ट कार है। जिसकी तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।