दरअसल, किसानों के साथ मारपीट का वीडियो भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने शेयर किया है। जिसमें एसडीएम आयुष सिन्हा पुलिसवालों को फरमान सुना रहे हैं कि कोई भी किसान बैरिकेडिंग पार न कर पाए। अगर इसके बाद भी कोई बैरिकेडिंग के आगे आ जाए तो लाठी से उसका सिर फोड़ दो। सीधे लट्ठ मारना, कोई डाउट मत रखना, मारोगे ना..यह मेरा आदेश है।