दरअसल, यह दर्दनाक हादसा जिले के गन्नौर तहसील के बाय गांव में जीवानंद मॉडल पब्लिक स्कूल में हुआ। जहां तीसरी, चौथी कक्षा के छात्र-छात्राओं की टीचर क्लास ले रहे थे। तो वहीं कुछ मजदूर छत पर मिट्टी डाल रहे थे, लेकिन इसी बीच छत भरभराकर गिर गई। जिसमें बच्चे- अध्यापक और मजदूरों को मिलाकर करीब 35 मलबे के नीचे आ गए।