बता दें कि गौरव आरोपियों के सामने हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन आरोपी बंद होने की बजाए और तेज लाठी-डंडों की बौछार करते रहे। इतना ही नहीं आरोपी बीच-बीच में गौरव को पानी पिलाते रहे, ताकि उसकी जल्दी मौत ना हो। हैवान चाहते थे कि वह तड़प-तड़पकर दम तोड़े।