करनाल (हरियाणा). लॉकडाउन ने ना सिर्फ मजदूरों की रोजी-रोटी छीनी है, बल्कि कई बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। तो कहीं लोगों की सैलरी में कटौती की जा रही है, कई ने तो इस मुस्किल वक्त में वेतन देना ही बंद कर दिया है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा में सामने आया है, जहां एक निजी अस्पताल में नौकरी करने वाले डॉक्टर को जब जॉब से निकाला तो वह घर का खर्चा चलाने के लिए ठेला लगाकर चाय बेचने पर मजबूर हो गया।