राफेल के लिए 4 गांव में तैनात पुलिस, हेलिकॉप्टर आसमान में भर रहे उड़ान..छत पर नहीं जाने के निर्देश

अंबाला (हरियाणा). भारतीय वायु सेना का लंबा इंतजार कुछ ही देर बाद खत्म होने वाला है। क्योंकि फ्रांस से 7 हजार किलोमीटर की दूरी तय करके 5 राफेल लड़ाकू विमान भारत की सरजमीं यानी अंबाला के एयरबेस पर लैंड करने वाले हैं। राफेल को रिसीव करने के लिए एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया पहुंच चके हैं। सुरक्षा के लिहाज से अंबाला एयरबेस के पास चार गांवों में धारा 144 लगाई गई है। साथ इन गांवों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2020 9:28 AM IST / Updated: Jul 29 2020, 03:28 PM IST
15
राफेल के लिए 4 गांव में तैनात पुलिस, हेलिकॉप्टर आसमान में भर रहे उड़ान..छत पर नहीं जाने के निर्देश

कोई छत पर दिखा तो दर्ज होगी FIR
राफेल की लैंडिंग के दौरान एयरफोर्स स्टेशन के आसपास असामाजिक तत्वों की आवाजाही को रोकने के लिए उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने धारा 144 लगाए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। लोगों को घरों की छत पर पर न जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। कहा गया है कि अगर कोई छत पर नजर आया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
 

25

इन जगहों पर लगाई गई है धारा 144 
बता दें कि अंबाला प्रशासन ने एयरफोर्स स्टेशन के पास पढ़ने वाले धूलकोट, बलदेव नगर, गरनाला, पंजोखरा आदि गांवों में धारा 144 लगा दी है। इन जगहों पर किसी भी प्रकार की तस्वीर नहीं ली जा सकती। बता दें कि धूलकोट, पंजोखरा, गरनाला, बरनाला, धनकौर व जनेतपुर गांव व अंबाला शहर का बलदेव नगर एरिया, एयरफोर्स स्टेशन से एकदम सटे हुए हैं। एयरफोर्स स्टेशन के नजदीक कड़ी सुरक्षा की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। हेलिकॉप्टर लगातार एयरफोर्स स्टेशन के ऊपर से उड़ान भर रहे हैं।
 

35


राफेल के वेलकम में किया डांस
वहीं अंबाला में राफेल के आने से पहले जश्न शुरू हो गया। बुधवार सुबह जगह-जगह पर ढोल बजाए गए और तिरंगा फहराया गया। इसके अलावा कुछ लोगों ने जमकर डांस भी किया।

45


राफेल आने की खुशी में अंबाला के विधायक असीम गोयल ने अपने आसपास के लोगों के लिए लड्डू बांटे।

55

पांचों राफेल को उतरते हर कोई देखना चाहता है, इस यादगार पल के सब गवाह बनना चाहते हैं। इसलिए अंबाला शहर के कुछ लोग सुबह से अपनी छतों पर चढे हुए हैं। वह राफेल का इंतजार कर रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos