मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस पैलेस में करीब 150 कमरे हैं, जिनमें सात ड्रेसिंग रूम, सात बेडरूम और कई बड़े ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम भी शामिल हैं। इस पैलेस के कंस्ट्रक्शन को सैफ अली खान के दादा और मंसूर अली खान के पिता इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने करवाया था।