अमिताभ-शाहरुख के बंगलों से लग्जरी है गांव में बनी ये हवेली, कीमत 800 करोड़..विदेशों से देखने आते लोग

गुड़गांव (हरियाणा). नवाब मंसूर अली खान पटौदी की आज डेथ एनिवर्सरी है क्रिकेट के मैदान पर वह 'टाइगर' के नाम से जाने जाते थे। उनकी जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं रही। हादसे में एक आंख की रोशनी खो जाना, नवाबों वाली शान-शौकत के साथ जिंदगी जीना और अपने दौर की मशहूर एक्रट्रेस शर्मिला टैगोर से इश्क लड़ाने के लिए भी वे काफी चर्चित हुए। डेथ एनिवर्सरी के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनकी हरियाणा में बनी पटौदी पैलेस के बारें में जिसकी तस्वीर अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। देखिए खूबसूरत पटौदी पैलेस की अंदर की तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2020 6:36 AM IST / Updated: Sep 22 2020, 12:12 PM IST
111
अमिताभ-शाहरुख के बंगलों से लग्जरी है गांव में बनी ये हवेली, कीमत 800 करोड़..विदेशों से देखने आते लोग


गुड़गांव से करीब 26 किलोमीटर दूर पटौदी गांव में बना यह  व्हाइट कलर का पैलेस है। जिसको पटौदी पैलेस के नाम से जाना जाता है, इस पैलेस को सन 1900 में इसे बनाया गया था और इसे इब्राहीम कोठी भी कहा जाता है। साल 2014 में सैफ ने इसे रिनोवेशन किया और इसके इंटेरियर को नया रूप दिया। तब से इनका पूरा परिवार छुट्टियां मनाने यहां आता रहता है।

211

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस पैलेस में करीब 150 कमरे हैं, जिनमें सात ड्रेसिंग रूम, सात बेडरूम और कई बड़े ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम भी शामिल हैं। इस पैलेस के कंस्ट्रक्शन को सैफ अली खान के दादा और मंसूर अली खान के पिता इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने करवाया था।

311


 नवाब पटौदी की यह आलीशान हवेली अंदर से देखने में किसी 'स्वर्ग से कम सुंदर नहीं है। बॉलीवुड के सुपरस्टर अमिताभ बच्चन और किंग खान का बंगलों से भी लग्जरी है यह पटौदी पैलेस।

411

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पटौदी पैलेस के सामने एक बहुत बड़ा स्विमिंग पूल है और अन्दर शतरंज की तरह ब्लैक एंड व्हाईट मार्बल लगे हुए हैं। बाहर एक बड़ा सा लॉन है और चारों तरफ ग्रीनरी है। मुंबई के शोरगुल से दूर ऐसी जगह रहने का मज़ा कुछ और ही होता होगा।

511


बता दें की आज के समय में इसकी कीमत करीब 800 करोड़ के आसपास बताई जाती है। इस महल में हालांकि अभी को पटौदी परिवार का रहता नहीं है, लेकिन 20 से 25 नौकर यहीं रहकर इसकी देखरेख करते हैं।

611


तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि पटौदी पैलेस के सामने एक बहुत बड़ा स्विमिंग पूल है और अंदर शतरंज की तरह ब्लैक एंड व्हाईट मार्बल लगे हुए हैं। बाहर एक बड़ा सा लॉन है और चारों तरफ ग्रीनरी है। 

711

बता दें कि बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग भी पटौदी पैलेस में हो चुकी है। सफेद दीवार, वुडेन फर्नीचर और लंबी सीढ़ियों से बना यह पैलेस बेहद खूबसूरत है। इन डोर गेम खेलने के लिए पूल रूम भी है और बड़े बड़े सोफे के साथ दीवारों पर कई तस्वीरें भी फ्रेम की हुई हैं। 

811


मंसूर अली उर्फ नवाब पटौदी की मौत के बाद उन्हें महल परिसर में स्थित कब्रगाह में दफनाया गया था।

911

बता दें कि इस आलीशान हवेली में जिम से लेकर खेल कूंद की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। क्रिकेट मैदान से लेकर गोल्फ तक यहां  खेला जा सकता है।

1011

एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था, 'पिता की मौत के बाद इस पैलेस को नीमराणा होटल्स को किराए पर दिया था। इससे पहले अमन और फ्रांसिस इसे चलाते थे। फ्रांसिस का निधन हो गया जिसके बाद मुझसे कहा गया कि मैं अपना पैलेस वापस ले सकता हूं ।

1111


2003 में मंसूर अली खान की मां साजिदा सुल्तान की मौत के बाद उन्हें सरकारी बंगला छोड़ना पड़ा। उसके बाद नवाब पटौदी पत्नी शर्मिला टैगौर के साथ इस महल में रहने लगे थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos