गोली की आवाज सुनकर पिता बाथरूम की तरफ भागा, देखकर हार्ट फेल होते बचा

Published : Sep 19, 2020, 11:04 AM IST

रोहतक, हरियाणा. जिला परिषद की चेयरपर्सन (Zilla Parishad chairperson) प्रवीण घनघस के जवान बेटे द्वारा गोली मारकर ( shoots himself ) खुद को खत्म करने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार रात की है। 25 वर्षीय नवदीप ने घर की छत पर बने बाथरूम में जाकर पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से गर्दन पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर पिता बाथरूम की ओर दौड़े। वहां जाकर देखा, तो खून बह रहा था। यह देखकर उन्हें झटका लगा। वे बेहोश होते-होते बचे। नवदीप को फौरन एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे पानीपत रेफर किया गया। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सुसाइड के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। नवदीप अपनी मां और पिता के पॉलिटिक्स में आने के बाद पोल्ट्री फॉर्म का बिजनेस संभाल रहा था। आगे पढ़ें पूरी कहानी...

PREV
15
गोली की आवाज सुनकर पिता बाथरूम की तरफ भागा, देखकर हार्ट फेल होते बचा

नवदीप के पिता भाजपा लीडर हैं। नवदीप ने गर्दन से सटाकर गोली मार थी, जो आरपार निकल गई।

25

नवदीप ने ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद पोल्ट्री फॉर्म हाउस का काम संभाल लिया था।
 

35

नवदीप की मां प्रवीण देवी के साथ उसके पिता नरेंद्र घनघस भी राजनीति में आ गए थे।

45

बाथरूम में पड़ी रक्तरंजित लाइसेंसी रिवाल्वर, जिससे नवदीप ने खुद को गोली मारी।

55

एसएचओ देवीलाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नवदीप ने सुसाइड क्यों किया।

Recommended Stories