दरअसल, यह दिल दहला देने वाली यह वारदात पानीपत शहर के झुग्गी इलाके की है। जहां उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले विनोद कुमार अपने परिवार के साथ किराए के घर में रहता है। उसके परिवार में पत्नी 2 बच्चे हैं, बड़ी बेटी राखी (5) और 4 माह का हर्षित है। वह मजदूरी करके जीवन-यापन कर रहा था, लेकिन इस घटना से वह टूट गया।