दरअसल, यह दुखद घटना अंबाला कैंट की है, जहां सोमवार को भारतीय सेना की मेडिकल कोर में तैनात कैप्टन साक्षी पति से परेशान होकर दुनिया को अलविदा कह गई। वह छावनी के रेसकोर्स स्थित आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकी मिली। आनन फानन में परिजन उसे सेना अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महिला के परजिनों ने ससुराल वालों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।