दरअसल, यह वारदात रोहतक की तेज कॉलोनी की है। जहां सोमवार देर रात एक 12 साल की बच्ची से साथ छेड़छाड़ का विरोध करने को लेकर दो गुटों में विवाद चल रहा था। इसी दौरान बॉक्सर कामेश मामले को सुलझाने और दोनों पक्षों के बीच विवाद को शांत करने के इरादे से उनके पास पहुंचे थे। लेकिन पीछे से एक आरोपी ने धारदार हथियार से कामेश पर हमला कर दिया।