इस एक फोटो से सुशील कुमार पर बड़ा खुलासा, सामने आया गैंगस्टर के बीच का रिश्ता..बढ़ी मुश्किलें

पानीपत (हरियाणा).देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतकर लाखों लोगों के रोल मॉडल बन चुके पहलवान सुशील कुमार अब एक अपराधी बन चुके हैं। वह सागर धनखड़ की हत्या के मामले में जेल में बंद है। इस हत्याकांड में सुशील को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब तो सुशील कुमार और अपराधियों के रिश्ते को लेकर कई सबूत भी सामने आने लगे हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जहां साथ में कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी के भाई प्रदीप के साथ नजर आ रहा है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2021 1:08 PM IST / Updated: May 27 2021, 06:43 PM IST

15
इस एक फोटो से सुशील कुमार पर बड़ा खुलासा, सामने आया गैंगस्टर के बीच का रिश्ता..बढ़ी मुश्किलें

दरअसल, सुशील कुमार और गैंगस्टर काला जठेड़ी की यह तस्वीर फेसबुक पर 18 दिसंबर 2018 को पोस्ट की गई थी। जिसमें पहलवान के बगल में गैंगस्टर बगल में बैठा हुआ है। इस फोटो के साथ कैप्शन दिया गया था, 'भाईचारा@पहलवानजी'।
 

25

बता दें कि गैंगस्टर काला जठेड़ी का भाई प्रदीप पर 7 लाख रुपए का इनाम है। वह भारतीय कानून और पुलिस से बचने के लिए विदेश भाग गया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो सुशील कुमार पहले कई बार  गैंगस्टर और साथी बदमाशों की पुलिस के सामने पैरवी भी करते थे। इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले सुशील काला जठेड़ी के भाई प्रदीप की एक केस में मदद करने के लिए सोनीपत तक गए थे। 
 

35

बताया जाता है कि सुशील कुमार का कई बदमाशों और गैंगस्टरों के साथ संपर्क है। वह करीब दस साल पहले पहली बार कुछ दबंगों के साथ संपर्क में आए थे। इस बीच उनकी जान-पहचान के साथ दबंगों में शोहरत भी बढ़ती गई। कहा तो यह भी जा रहा है कि गैंगस्टर काला जठेड़ी की मदद के बदले में सुशील को अच्छी खासी रकम भी मिलती थी। धीरे-धीरे वह दिल्ली हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के गैंगस्टर और माफियाओं के टच में आ गए थे।
 

45

सुशील कुमार पिछले 6 दिन से दिल्ली पुलिस कस्टडी में हैं। पूछताछ के दौरान उन्होने कबूला है कि सागर की हत्या करना उनका कोई मकसद नहीं था। मैं मारना नहीं, बल्कि उसे सबक सिखाना चाहता था। बस डराने के इरादे से उसे उठाया गया था। लेकिन इसी मामला इतना बढ़ गया कि बात यहां तक पहुंच गई।

55

बता दें कि पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का पूरा मामला मॉडल टाउन के एम ब्लॉक का फ्लैट नंबर डी 10/6 को लेकर शुरू हुआ था। जिस फ्लैट में सागर किराए से रहता था, वह सुशील कुमार की पत्नी के नाम था। जिसे किराए से दिया गया था। सागर ने पिछले दो महीने से इसका किराया नहीं दिया था, जिसे लगातार सुशील मांग रहा था। इसी को लेकर दोनों के बीच पहले कई बार फोन पर विवाद भी हुआ। कुल मिलाकर पैसे के लेनदेन की वजह से यह पूरा विवाद खड़ा हुआ।फिर सुशील 4 मई रात करीब 11 बजे अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे, गन लेकर सागर और उसके दोस्तों को किडनैप करने के लिए पहुंचा। इस दौरान दोनों गुटों के बीच मारपीट भी हुई। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos