दरअसल, दिल्ली पुलिस सुशील कुमार को मॉडल टाउन थाने लेकर पहुंची जहां इस मामले की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के आयुक्त शिबेश सिंह और पुलिस उपायुक्त मोनिका भारद्वाज ने करीब पांच घंटे पूछताछ की। बताया जाता है कि थाने पहुंचते ही पहलवान अपने लिए कुर्सी तलाशने लगा, लेकिन अधिकारियों ने सुशील और अजय को लॉकअप में डालने का कह दिया। इस दौरान वह सिर झुकाए बैठा रहा और फूट-फूट कर रोता रहा। तनाव के चलते पूरी रात सुशील कुमार ने जागकर बिताई।