पहले जानें इन लड़कियों ने कैसे डाली थी रेड...
ये लड़कियां बुधवार रात सर्राफा बाजार पहुंची थीं। यहां रवि ज्वैलरी शोरूम पर खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बताकर गहनों का रिकॉर्ड न होने और कागजों की जांच के बाद व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी दी थी। इसके बाद वह मामले को रफादफा करने के एवज में 1.50 लाख रुपए की डिमांड की थी। ज्वैलर्स रवि कुमार ने बताया कि एक ने खुद को इनकम टैक्स विभाग का सहायक कमिश्नर तो दूसरी ने इंस्पेक्टर बताया। कहने लगीं कि वह दिल्ली से यहां आई हैं। उन्होंने शटर को बंद करवा दिया और दुकान में लगे सीसीटीवी को भी बंद करने के लिए कहा गया। जैसे ही युवतियों ने कहा-अगर आप डेढ़ लाख रुपए दे देते हो तो हम कोई कार्रवाई नहीं करेंगे और मामला भी शांत हो जाएगा। बस इसी बात पर व्यपारी को शक हुआ और उसने अपने भाई को फोन कर पूरा मामला बताया। भाई ने फिर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवतियों को हिरासत में लिया।