हरियाणा की बेटी ने जॉब छोड़ 5 हजार में शुरु किया खुद का बिजनेस, आज घर बैठे कमा रहीं लाखों रुपए महीना

गुरुग्राम (हरियाणा). कोरोना कॉल में लॉकडाउन की वजह से कई बड़ी कंपनियों ने लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। ऐसे मे कुछ लोगों ने ठान लिया है कि वह अब जॉब नहीं करेंगे, बल्कि खुद का ही बिजनेश शुरू करेंगे। ऐसी एक सफलता की कहानी हरियाणा की बेटी इला की वायरल हो रही है, जिन्होंने करीब 40 हजार रुपए मंथली सैलरी वाली नौकरी छोड़ अपना बिजनेस शुरू किया और आज वह अपने घर पर ही लाखों रुपए महीना कमा रहीं हैं। आइए जानते हैं उनकी कामयाबी के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2020 2:58 PM / Updated: Sep 27 2020, 03:02 PM IST
18
हरियाणा की बेटी ने जॉब छोड़ 5 हजार में शुरु किया खुद का बिजनेस, आज घर बैठे कमा रहीं लाखों रुपए महीना

बता दें कि गुरुग्राम की रहने वाली इला ने अपने घर से ही बेकरी का बिजनेस शुरू किया। इस काम में उन्होंने महज 5 हाजर रुपए खर्च किए थे। धीरे-धीरे उनका काम चल पड़ा और वह होम डिलेवरी देने लगीं। अब वो इस बिजनेस से एक दिन में करीब 10 से 12 हजार रुपए प्रति दिन कमाती हैं। इस तरह महीने में उनकी इनकम 3 से 4 लाख हो जाती है। 

28


द बैटर इंडिया के मुताबिक, इला वेलकम ग्रुप ग्रेजुएट स्कूल ऑफ होटल एडमिनिस्ट्रेशन से होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है।  ग्रेजुएशन के बाद कई सालों तक उन्होंने हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में काम किया। इसके बाद कोलकाता  में मार्केटिंग डिवीजन काम करने चली गईं। करीब पांच सालों तक वहां पर काम किया।

38

साल 2006 में उनकी शादी हो गई इसके बाद वापस वह गुरुग्राम आ गईं। एक दिन उनको अपना काम करने का आइडिया आया। सोचा जो काम मैं दूसरों के लिए कर रही हूं, वह अपने लिए क्यों नहीं कर सकती।  फिर क्या था उन्होंने घर से ही  साल 2007 में  बेकरी काम शुरू कर दिया।

48

इला अपनी बेकरी में वो केक, ग्लूटेन फ्री ब्रेड, कुकीज, चॉकलेट्स, डेसर्ट, जैसे बेकरी प्रोडक्ट बनाती हैं। 40 से अधिक खाने की आइटम बनाती हैं और दिल्ली एनसीआर में होम डिलीवरी करती हैं।

58

इला अपनी बेकरी शॉप एनसीआर में होने वाले अधिकतर मेले या इवेंट में अपना स्टॉल लगाती हैं, जहां पर वह लोगों का नंबर लेकर उन्हें ऑनलाइन घर बैठे होम डिलेवरी करती हैं।

68

इला अपने परिवार के साथ।

78

इला ने अपने घर में बेकरी का ऑफिस बनाकर रखा है। जहां पर लोग बेकरी के आइटम का ऑर्डर देने के लिए आते हैं।

88

बता दें कि इला बेकरी के इन आइटम में बच्चों के लिए कार वाला केक, बाइक वाला चॉकलेट और अन्य खिलौने बनाती हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos