रातभर ढूंढने की बाद भी नहीं मिला सीवेज में गिरा किसान, सेना के हाथ में कमान..तीन JCB कर रहीं खुदाई

सिरसा. हरियाणा के सिरसा जिले में बुधवार देर रात दो किसान खेत में काम करते वक्त सीवर में गिर गए। जहां एक को रात में ही निकाल लिया गया. लेकिन दूसरा घटना के 21 घंटे हो जाने के बाद भी नहीं निकाला जा सका है। जिला प्रशासन ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, फिर भी कोई सफलता नहीं मिली है। अब गुरुवार सुबह से ही सेना ने मोर्चा संभाल रखा है, खुदाई के लिए तीन जेसीबी मशीन लगाई गई हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 13, 2020 12:14 PM IST / Updated: Aug 13 2020, 05:47 PM IST
15
रातभर ढूंढने की बाद भी नहीं मिला सीवेज में गिरा किसान, सेना के हाथ में कमान..तीन JCB  कर रहीं खुदाई


बता दें कि सिरसा जिले के नटार गांव के  45 वर्षीय पूर्णचन्द और 25 वर्षीय काली उर्फ संदीप बुधवार शाम को अपने खेतों में पानी दे रहे थे। इसी दौरान पास में बने सीवरेज डिस्पोजल में काली का पैर फिसल गया और वो सीवेज के अंदर जा गिरा। जिसे बचाने के लिए पूर्णचंद भी कूद गया, सीवेज में गैस होने की वजह से दोनों बेहोश हो हए और डूब गए। जिसमें काली को तो रात में ही जिला प्रशासन ने जेसीबी की मदद से निकाल लिया था। लेकिन दूसरे किसान अभी तक नहीं मिला।

25


काली को निकालने के बाद पुलिस ने उसको अस्पाताल में भर्ती कर दिया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। वहीं दूसरे किसान के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है कि वह जिंदा निकलेगा या मृत।

35

बताया जाता है कि प्रशासन ने सिरसा निगम के एक कर्मचारी को भी किसान को तलाशने के लिए सीवेज में उतारा था। लेकिन गैस की वजह से वह भी बेहोश हो गया, जिसके बाद उसको बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कर दिया गया।
 

45

बता दें कि मौके पर इस समय पूरा जिला प्रशासन मौजूद है। घटना की जानकारी मिलते ही सिरसा के एसडीएम जयवीर यादव, डीएसपी संजय सिंह, पब्लिक हेल्थ और फायर ब्रिगेड के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं। साथ ही किसान पूर्णाचंद के परिवार वाले भी रात से ही घटना स्थल पर हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि पुलिस वाले पीड़ित परिवार को लगातार सांत्वना दे रही है कि जल्द ही किसान को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा। 

55

जिला प्रशासन रातभर से किसान को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। मौके पर जिले के सारे आला अफसर मौजूद हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos