दरअसल, यह खौफनाक वारदात रोहतक शहर से सामने आई है। जहां राजेश नाम के युवक ने इस अनहोनी को सोमवार देर रात को अंजाम दिया। इसके बाद हैवान बाहर से घर का दरवाजा बंद करके भाग गया। बच्चों की चीखें सुनकर पड़ोसी लोगों ने जब तक उनको बाहर निकाल तब तक 28 साल की पत्नी मंजू और तीन साल की बेटी आरती जिंदा ही जलकर खाक हो चुके थे। जबकि छोटी बेटी मासूम राधिका भी बुरी तरह जल चुकी थी।