लॉकडाउन के बीच जब हार्स राइडिंग के लिए घर से निकली यह लड़की, जानिए इसके पीछे की वजह

रोहतक, हरियाणा. यह हैं जानी-मानी शूटर मनु भाकर। ये ओलंपिक में भारत के लिए मेडल लाने की दिशा में लगातार प्रैक्टस कर रही हैं। चूंकि लॉकडाउन में खिलाड़ियों की प्रैक्टिस पर भी असर पड़ा है, लिहाजा मनु भाकर ने खुद को फिट रखने हॉर्स राइडिंग का रास्ता चुना। वे रविवार को भी रोहतक में अपने परिवार के साथ अजीत नांदल हॉर्स राइडिंग क्लब पहुंचीं। यहां उन्होंने करीब 20 किमी तक राइडिंग की। मनु मानती हैं कि हॉर्स राइडिंग से एकाग्रता बढ़ती है। बता दें कि झज्जर के गांव गोरिया की रहने वालीं मनु कम उम्र से ही खेल जगत में धाक जमा रही हैं। वे कहती हैं कि उनका लक्ष्य ओलंपिक में मेडल लाना है। इसके लिए प्रैक्टिस जारी रखनी पड़ेगी। पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अजीत नांदल अपने हॉर्स फॉर्म में यह क्लब चलाते हैं। मनु के साथ उनके मम्मी-पापा और भाई भी थे।

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2020 10:33 AM IST

15
लॉकडाउन के बीच जब हार्स राइडिंग के लिए घर से निकली यह लड़की, जानिए इसके पीछे की वजह

मनु भाकर ने जेएलएन नहर के साथ कच्चे रास्ते पर हॉर्स राइडिंग की। हार्स राइडिंग की कुछ तस्वीरें मनु ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की हैं।
 

25

बता दें कि मनु भाकर को बचपन से ही हॉर्स राइडिंग का शौक रहा है।

35

हार्स राइडिंग के दौरान मनु भाकर के साथ उनके भाई अखिल और अजीत नांदल भी थे।

45

बता दें कि मनु भाकर को बचपन से ही हॉर्स राइडिंग का शौक रहा है।

55

मनु ओलंपिक में भारत के लिए मेडल लाने के लिए लगातार प्रैक्टिस कर रही हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos