हे भगवान! शादी के 8 महीने बाद ही बेटी को मौत की नींद सुलाने पिता ने बनाया खौफनाक प्लान

सोनीपत (हरियाणा). एक तरफ जहां बेटियां लड़ाकू विमान उड़ा अपने साहस का परिचय दे रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कई जगहों पर वह अपनी मनपसंद से शादी भी नहीं कर सकती हैं। इसके बाद भी वह अगर लवमैरिज करती हैं तो खुद परिवार वाले उनको मौत के घाट उतार देते हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला हरियाणा के सोनीपत जिले से सामने आया है। जहां एक पिता ने अपनी शादीशुदा बेटी की हत्या कर उसके शव को नहर में फेंक दिया। बस बेटी का कसूर इतना था कि उसने घरवालों के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह कर लिया था। पढ़िए किस तरह एक हैवान पिता ने बेटी को मारने के लिए चली चाल...
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2021 4:59 PM / Updated: Jul 29 2021, 05:14 PM IST
16
हे भगवान! शादी के 8  महीने बाद ही बेटी को मौत की नींद सुलाने पिता ने बनाया खौफनाक प्लान

दरअसल, यह खौफनाक वारदात सोनीपत जिले के राई थाना क्षेत्र के गांव मुकीमपुर का है। जहां आरोपी पिता विजयपाल ने अपनी बेटी कनिका की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को मेरठ के पास गंगनहर में फेंक दिया। एक दो दिन होने के बाद जब कनिका पति के घर नहीं लौटी तो उसको कुछ अंशकां हुई। इसके बाद युवक ने कनिका के पिता और परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने घटना के तीन सप्ताह बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। जहां उसने जुर्म की पूरी कहानीं बयां की।

26

बता दें कि कनिका ने अपने ही गांव के रहने वाले वेदप्रकाश आंतिल से प्यार करती थी। वह परिवार के अऩुमति से शादी भी करने वाली थी, लेकिन परिजन इसके लिए राजी नहीं थे, क्योंकि युवक उनके ही गोत्र का था। इसके बाद दोनों ने  24 नवंबर 2020 को घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर घर से भागकर शादी कर ली।

36

कनिका और वेदप्रकाश रोहतक में किराए के घर में रहने लगे। इसके बाद बाद कनिका के परिवार के लोगों ने झूठा नाटक कर कनिका से बात करने लगे। कहते की जो हो सो गया सब भूल जाते हैं। बेटी अपने पिता की बातों में आ गई और फोन पर पिता और पति से बात करने लगी। लेकिन फिर भी कनिका और वेदप्रकाश बेहद सावधान थे उनको भरोसा नहीं था पिता की बातों पर कि वह सब इतने जल्दी भूल जाएंगे।
 

46

बता दें कि 6 जुलाई को पिता विजयपाल ने बेटी को यह कहकर घर बुलाया कि 7 जुलाई को उसका जन्‍मदिन है और वह चाहते हैं कि इस मौके पर पूरा परिवार एक साथ रहे। सावधान रहने के बाद भी बेटी पिता की बातों में फंस गई और वह आ गई।

56

कनिका ने पिता के घर पर आने से पहले पति वेदप्रकाश के साथ राई पुलिस थाने में पुलिस को सूचना दी कि पिता उसे लेने के लिए आए हैं, में उनके यहां पर जा रही हूं, लेकिन कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार वही होंगे। इसके बाद पुलिस अफसरों ने उनको भरोसा दिलाया कि अगर लड़की के घरवाले परेशान करते हैं तो हम कार्रवाई करेंगे।

66

करीब एक सप्ताह होने के बाद वेदप्रकाश ने कनिका को फोन किया, लेकिन उसका फोन नहीं लगा। उसके बाद पिता को कॉल किया तो वह बहाने बना देता कि वह कभी बुआ के यहां गई है तो कभी मौसी के घर पर है। तो कभी कहता की सो रही है। लेकिन वेदप्रकाश को कुछ अनहोनि की आशंका हुई और वह पुलिस थाने जाकर कनिका की हत्या के इरादे से अपहरण की आशंका जताई। इसके बाद बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 26 जुलाई को लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos