सामने आई सपना चौधरी के लाडले की पहली फोटो, मां की तरह हैं बेटे के नयन-नक्श, देखिए तस्वीरें...


बहादुरगढ़ (हरियाणा). फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के डांस की एक झलक देखने के लिए लोग पागल रहते हैं। सोशल मीडिया पर उनके हजारों वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। अब उनके प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि उनके घर खुशी की किलकारी गूंजी है वह मां बन गई हैं। उन्होंने एक प्यार से बेटे को जन्म दिया है। उनके पति वीर साहू ने फेसबुक पर यह गुडन्यूज अपने चाहने वालों को दी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2020 7:53 AM IST
17
सामने आई सपना चौधरी के लाडले की पहली फोटो, मां की तरह हैं बेटे के नयन-नक्श, देखिए तस्वीरें...


इसी बीच सपना चौधरी के लाडले बेटे की पहली तस्वीर सामने आई है। जो देखते ही देखते वायरल हो गई। नन्हा मेहमान दिखने में बिलकुल अपनी मां की तरह है। जिसके नयन-नक्श मां सपना पर गए हैं। मासूम की क्यूटनेस देखकर आपकी आंखें भर आएंगी।

27


बता दें कि सपना ने रविवार को अपने जिले बहादुरगढ़ के निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। हिसार के रहने वाले सपना के पति वीरू साहू ने मंगलवार को फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर खुद इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मां व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और वह घर आ चुके हैं। 
 

37


फेसबुक पर लाइव आकर पति वीर ने कहा-जो मेरे भाई हैं छोटे या बड़े...वे सुण ल्यो...थारे लिए बहुत खुशी की बात है...मेरे भाइयो थारा भाई बाप बणग्या है। वीर ने कहा- जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और वह अपनी पत्नी व बेटे की देखभाल करके बेहद खुश हैं। 

47


सपना चौधरी के मां बनने के बाद सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के कमेट्स कर रहे हैं। जहां कोई लिख रहा है कि भाई बिना शादी के कोई कैसे मां बन सकता है। लोगों सवालों के जबाव देते हुए उनके पति वीर ने कहा कि मैंने और सपना ने जनवरी 2020 में शादी की थी। दोनों परिवारों की सहमति से यह विवाह हुआ है। परिवार के में किसी की मौत हो जाने के कारण हम लोग यह खबर मीडिया को नहीं दे पाए थे।
 

57

 बता दें कि कुछ महीने पहले सपना की गुपचुप तरीके से सिंगर वीर साहू उर्फ बब्बू मान से सगाई की खबरें खूब वायरल हुई थीं जिसपर अब जाकर विराम लग गया है।

67

सपना चौधरी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 की प्रतिभागी भी रह चुकी है। वह पहले केवल हरियाणा तक ही सीमित थीं। लेकिन बिग बॉस जर्नी के बाद पूरे भारत में मशहूर हो गईं, खास तौर पर उत्तर भारत में उनकी फैन फोलॉइंग काफी ज्यादा है। 

77


 वीर को हरियाणा का बब्बू मान कहा जाता है। वीर सिंगर और एक्टर दोनों हैं। उनके कई म्यूजिक वीडियो भी वायरल हो चुके हैं।  वीर हिसार के अच्छे जमींदार परिवार से हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos