Published : Oct 07, 2020, 11:05 AM ISTUpdated : Oct 07, 2020, 11:50 AM IST
बहादुरगढ़ (हरियाणा). अपने बेहतरीन डांस से लाखों लोगों को दीवाना बना चुकीं मशहूर हरियाणवी गायिका और डांसर सपना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मीडिया में चल रहीं खबरों के मुताबिक वह मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। यह खबर देखते ही देखते सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गई है। इसको लेकर उनके फैंस सपना और उनके पति को बधाईयां दे रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर कमेट्स कर रहे हैं कि भाई बिना शादी के बाप बन गया।
बताया जाता है कि सपना चौधरी ने रविवार को अपने जिले बहादुरगढ़ के निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है। हिसार के रहने वाले सपना के पति वीरू साहू ने मंगलवार को फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर खुद इस बात की जानकारी दी है। इतना ही नहीं उनके निजी सहायक और टीवी रिपोर्टर चरण सिंह सहरावत ने भी इस बात की पुष्टि की है।
28
फेसबुक पर लाइव आकर पति वीर ने कहा-जो मेरे भाई हैं छोटे या बड़े...वे सुण ल्यो...थारे लिए बहुत खुशी की बात है...मेरे भाइयो थारा भाई बाप बणग्या है। वीर ने कहा- जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और वह अपनी पत्नी व बेटे की देखभाल करके बेहद खुश हैं।
38
बता दें कि कुछ महीने पहले सपना की गुपचुप तरीके से सिंगर वीर साहू उर्फ बब्बू मान से सगाई की खबरें खूब वायरल हुई थीं जिसपर अब जाकर विराम लग गया है। शादी को लेकर वीर ने कहा कि हमने इसी साल साथ महीने पहले विवाह कर लिया था। जिसकी जानकारी मीडियो को नहीं दी थी। क्योंकि हमारे परिवार में किसी का निधन हो गया था।
48
एक इंटरव्यू में सपना चौधरी ने वीर साहू की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने वीर संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया था। सपना ने कहा था कि वीर साफ दिल के हैं। उनकी पहली मुलाकात 2015-16 में एक अवॉर्ड शो में हुई थी। पहली बार वीर को देख सपना को लगा था कि वो काफी खड़ूस हैं।
58
वीर को हरियाणा का बब्बू मान कहा जाता है। वीर सिंगर और एक्टर दोनों हैं। उनके कई म्यूजिक वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। वीर हिसार के अच्छे जमींदार परिवार से हैं।
68
सपना चौधरी टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 11 की प्रतिभागी भी रह चुकी है। वह पहले केवल हरियाणा तक ही सीमित थीं। लेकिन बिग बॉस जर्नी के बाद पूरे भारत में मशहूर हो गईं, खास तौर पर उत्तर भारत में उनकी फैन फोलॉइंग काफी ज्यादा है।
78
जाट कम्युनिटी से आने वाले वीर का मार्च 2019 में आया 'शीबा की रानी' गाना काफी चर्चा में रहा था। सिंगिंग और एक्टिंग के कारण उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई छोड़ दी थी। वीर का पहला गाना थाड्डी- बड्डी काफी हिट हुआ था। पंजाबी फिल्म 'गांधी फिर आ गए' में काम कर चुके वीर अपनी फिटनेस पर भी खास ध्यान देते हैं।
88
वीर साहू किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। केंद्र सरकार द्वारा कृषि को लेकर पारित विधेयक को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हुआ, इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे।