पहला हादसा पानीपत के हाइवे पर हुआ जहां, छह और 12 वर्ष के दो बच्चों की जान चली गई। वहीं दूसरा एक्सीडेंट गुड़गांव में हुआ जिसमें एक भाई-बहन की मौत हो गई। वहीं दोनों में हादसों में कई लोगों गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं कोहरे के चलते तीसरा हादसा यमुनानगर में हुआ, जहां एक कार पेड़ से जा टकराई। जिसमें 3 लोग मारे गए। जो तस्वीर दिखाई दे रही वह हादसा पठानकोट चौक के पास हुआ जहां एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। गाड़ी की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट कितना भयानक होगा। लेकिन इसमें बैठे सभी लोग जिंदा बच गए।