कोहरा काल बनकर छाया: एक पल में 11 लोगों की जिंदगी निगल गया, एक साथ दुनिया छोड़ गए भाई-बहन

पानीपत (हरियाणा). सर्दियों के मौसम में कड़ाके की ठंड के साथ घने कोहरे का असर भी दिख रहा है। इसकी वजह से लोगों को गाड़ी चलाते समय दिक्‍कत का सामना करना पड़ता है और हादसे हो जाते हैं। पंजाब-हरियाणा में पड़ रहे कोहरे के चलते 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद एक एक करके कई वाहन एक दूसरे से जा भिड़े। हाइवे पर धुंध इस तरह छाई हुई थी कि मानों बादल उतर आए हो।

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2020 6:09 AM IST / Updated: Dec 16 2020, 01:16 PM IST
17
कोहरा काल बनकर छाया: एक पल में 11 लोगों की जिंदगी निगल गया, एक साथ दुनिया छोड़ गए भाई-बहन


पहला हादसा पानीपत के हाइवे पर हुआ जहां, छह और 12 वर्ष के दो बच्चों की जान चली गई। वहीं दूसरा एक्सीडेंट गुड़गांव में हुआ जिसमें एक भाई-बहन की मौत हो गई। वहीं दोनों में हादसों में कई लोगों गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं कोहरे के चलते तीसरा हादसा यमुनानगर में हुआ, जहां एक कार पेड़ से जा टकराई। जिसमें 3 लोग मारे गए। जो तस्वीर दिखाई दे रही वह हादसा पठानकोट चौक के पास हुआ जहां एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। गाड़ी की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्सीडेंट कितना भयानक होगा। लेकिन इसमें बैठे सभी लोग जिंदा बच गए।

27


बता दें कि पानीपत के समालखा में हाईवे पर बुधवार सुबह 5 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें छह और 12 वर्ष के दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई। जबकि आठ अन्य घायल हुए। बताया जा रहा है कि मृतक और घायल सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे।

37


वहीं घने के कोहरे के चलते दूसरा भीषण एक्सीडेंट मंगलवार को फर्रुखनगर-गुड़गांव रोड पर हुआ। जहां एक रोडबेज बस ने कार को टक्कर मार दी। कार में एसजीटी मेडिकल कालेज के छात्र थे। जिसमें दो भाई बहन की मौत हो गई, वहीं चार अन्य छात्र गंभरी रुप से घायल हो गए।
 

47

यह तस्वीर हरियाणा के यमुनानगर की है, जहां घने कोहरे के चलते एक कार पेड़ से टकरा गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रुप से घायल हो गए। पेड़ से टकराने के बाद कार पलट गई और युवक कार के नीचे दब गए।
 

57


यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के संभल जिले की है, जहां  घने कोहरे के कारण बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार रोडवेज बस और टैंकर की भीषण भिड़ंत हो गई। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, वहीं 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए।
 

67


इस तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कोहरा और धुंध किस तरह पड़ रही है। 10 फीट दूर का वाहन भई दिखाई नहीं देता है।

77

इस तस्वीर पंजाब के पटियाला जिले की है, जहां घने कोहरे के कारण आंदोलन से लौट रहे दो किसानों की सड़क हादसे में मौत हो गई। ये किसान आंदोलन में लंगर की सेवा कर लौट रहे थे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos