लेफ्टिनेंट अफसर ने पति की क्रूरता से तंग आकर किया सुसाइड, पिता बोले-वो स्कवाड्रन लीडर होकर भी हैवान

Published : Jun 22, 2021, 12:48 PM IST

अंबाला (हरियाणा). अच्छे-खासे पढ़े-लिखे और बड़े पदों पर नौकरी करने वाले अफसर इस तरह दहेज के लोभ में नीचे गिर सकते हैं यह शायद कोई सोच नहीं सकता। हरियाणा के अंबाला से एक ऐसी ही मार्मिक कहानी सामने आई है, जहां एक महिला लेफ्टिनेंट अपने स्कवाड्रन लीडर के जुल्मों को सहते-सहते इस कदर टूट गई कि उसने मरना ही उचित समझा। पति के आगे लाचार होकर उसने  फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है।  

PREV
14
लेफ्टिनेंट अफसर ने पति की क्रूरता से तंग आकर किया सुसाइड, पिता बोले-वो स्कवाड्रन लीडर होकर भी हैवान

दरअसल, यह दुखद घटना अंबाला कैंट की है, जहां सोमवार को भारतीय सेना की मेडिकल कोर में तैनात कैप्टन साक्षी पति से परेशान होकर दुनिया को अलविदा कह गई। वह छावनी के रेसकोर्स स्थित आवास में संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकी मिली। आनन फानन में परिजन उसे  सेना अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महिला के परजिनों ने ससुराल वालों पर  दहेज मांगने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

24

बता दें कि साक्षी मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है और साल 208 में उसकी शादी  नवनीत से हुई है। पति भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर है और अंबाला कैंट में तैनात है। दोनों अंबाला छावनी के रेसकोर्स स्थित मकान में रहते थे।

34

साक्षी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी अपने पति नवनीत की हरकतों से दुखी थी। वह साक्षी को आए दिन दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। कई बार तो नवनीत ने साक्षी के साथ बुरी तरह से मारपीट भी की है। पिछले साल दिसंबर 2020 में जब नवनीत ने बेटी के साथ मारपीट की थी, तब मामला सुलझा दिया गया था। लेकिन पता नहीं था कि यह मारपीट इस हद तक चली जाएगी। उन्होंने कहा कि हमें नही पता था कि वह इतना बड़ा हैवान निकलेगा। जबकि स्कवाड्रन लीडर जैसे बड़े पद पर तैनात था।

44

वहीं साक्षी के भाई ने पुलिस को बताया कि घटना से कुछ देर पहले बहन का कॉल आया था, जिसने बताया था कि  नवनीत ने फिर उसके साथ मारपीट की। हमने उसे समझाया कि सुबह आते हैं, लेकिन  इसके बाद फोन आया तो पता चला कि साक्षी की मौत हो गई है। पता लगते ही साक्षी के पिता और भाई मौके पर पहुंचे तो वह फंदे से लटकी मिली।
 

Recommended Stories